सर्वांगीण विकास का नाम ही "देवेन्द्र" : कुकरेजा सिंधु महा रास-गरबा के समापन पर CM भी सहभागी
October 03,2025
नागपुर, कार्यालय प्रतिनिधि. जरीपटका स्थित झूलेलाल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित चतुर्दिवसीय सिंधु महा रास-गरबा महोत्सव के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी प्रमुख अतिथि के रूप में मातारानी के दरबार में माथा टेका. सिंधी समाज के प्रति उनके विशेष स्नेह का उल्लेख करते हुए मुख्य आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता वीरेन्द्र कुकरेजा ने कहा कि राज्य में सर्वांगीण विकास का नाम ही "देवेन्द्र" है. उन्होंने पिछले 70 वर्षों से अधर में लटके सिंधी विस्थापितों के भूखंड फ्री-होल्ड करने का ऐतिहासिक निर्णय तो लिया ही, विश्व की प्राचीनतम सिंधु घाटी सभ्यता के संरक्षण हेतु आर्ट गैलरी के लिए 143 करोड़ रुपए की निधि को स्वीकृति दी. मार्गदर्शक समाजसेवी घनश्याम कुकरेजा ने भी सीएम की प्रशासकीय क्षमता को अद्भुत बताया. प्रत्युत्तर में फडणवीस ने कहा कि बिना भेदभाव राज्य की जनता की सेवा ही मेरा प्रथम लक्ष्य है. जैसे ही सीएम ने आर्ट गैलरी का भूमिपूजन शीघ्र करने की घोषणा की, हर्ष की लहर दौड़ गई. उन्होंने कहा कि इस विशाल महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं को देखकर अभिभूत हो गया हूं. तद्हेतु सह-आयोजक सतीश आनंदानी, पंकज वीधानी, कोमल खूबचंदानी, राशि वासवानी सहित सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. कार्यक्रम में प्रमुखता से महेश साधवानी, जय सहजरामानी, राजेश बटवानी, संजय चौधरी, प्रमिला मथरानी, डॉ. विंकी रुघवानी, सुषमा चौधरी, महेन्द्र धनविजय, राखी कुकरेजा, दीपक बजाज, हितेश देवानी, सागर आहूजा, डिम्पी बजाज, प्रा. विजय केवलरामानी, दौलत कुंगवानी, महेश आनंदानी, पी.डी. केवलरामानी, रमेश वीधानी, मनीष दासवानी, जगदीश वंजानी, निर्मला साधवानी, रति वंजानी, आंचल वलेचा, राजेश धनवानी, बाबू चावला आदि उपस्थित थे.