कलमना हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार
September 18,2023नागपुर : शहर के कलमना थाना अंतर्गत अप्रैल 2023 में हुए एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी है। बता दें पुलिस ने आरोपियों को चार पांच महीने में बाद गिरफ्तार किया है। वहीं इस हत्या के मामले में, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की शिनाख्त करने आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।