नागपुर के कलमेश्वर में बस की टक्कर से 4 वर्षीय बच्चे की मौत
October 18,2025
नागपुर । स्कूल बस की टक्कर से चार वर्षीय पार्थ पंकज कांडलकर की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.45 बजे कलमेश्वर में हुआ। महाजन ले-आउट निवासी पार्थ की मां अपनी बड़ी बेटी गार्गी को स्कूल बस तक छोड़ने जा रही थी, तभी पार्थ भी उनके पीछे दौड़ पडा। इसी दौरान अचानक बस ने पार्थ को टक्कर मार दी, जिससे उसे सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं ,उससे तुरंत हस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।