लापरवाही का नतीजा: कार की चपेट में आया 4 साल का बच्चा, मौत
October 06,2025
नागपुर के पारडी थाना क्षेत्र में एक 4 साल के मासूम की जान एक लापरवाह ड्राइवर की वजह से चली गई। मृतक बच्चे का नाम कान्हा राहुल देशमुख (4) बताया गया है, जो अपने घर के पास रेत पर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी निलेश ध्यानेश्वर सतीबवणे (35) अपनी हुंडई i20 कार (MH43 AW 1256) लापरवाही से पार्क कर रहा था और बिना ध्यान दिए बच्चे को कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) और 125 (B) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।