नागपुर के पास कुही में बँक सोसायटी के मालिक की तेज धार हथियारों से हत्त्या
September 07,2025
कुही पुलिस थाना अंतर्गत रविवार सुबह घर से मैयत के लिए कोसंबी गाव जाने के लिए निकले देवराव गडझाडे वय 55 वर्ष (बोरकर सोसायटी) पिपला निवासी की अज्ञात आरोपियों ने तेज धार हथियारों से हत्त्या कर दी सड़क किनारे ही उनका खून से लथपथ शव मिला।