बाबासाहेब आंबेडकर इनके 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर हजारों नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

December 06,2022

नागपुर : भारतरत्न और भारतीय संविधान के निर्माता शिल्पीकार, डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर का आज 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस है। इस मौके पर देशभर में उन्हे याद कर अभिवादन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वही संतरा नगरी नागपुर में भी संविधान चौक पर स्थित बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले पर हजारों लोगों ने और नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। 
बता दें कि 6 दिसंबर 1956 को बाबासाहेब आंबेडकर का निधन हुआ था। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर एक बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीब, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया था। इसलिए आज के दिन यानि उनकी पुण्यतिथि पर देश भर में महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।