विभागीय शिक्षा उपसंचालक ने दिया दूसरी कक्षा तक ऑनलाइन क्लासेज बंद करने का आदेश

July 04,2020

विदर्भ पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत पर प्रशासन ने दीये आदेश 
नागपुर : विदर्भ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है की, विभागीय शिक्षण उपसंचालक श्री अनिल पारधी इन्होने 3 जुलाई 2020 को एक आदेश जारी कर दूसरी कक्षा तक ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी है। बता दे राज्य सरकार ने भी ऑनलाइन क्लासेस तीसरी कक्षा से शरू करने के आदेश दिए थे, परन्तु कुछ स्कूलों द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था I इस बाबत वि.पि.ए का प्रतिनिधि मंडल शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडु से मिलकर उनको इस विषय में लिखित शिकायत की थी I इस शिकायत में बताया गया था की, किस तरह शहर के कुछ स्कूले रंगदारी से सरकारी आदेशों का पालन नहीं कर रही है I जिसके बाद शिक्षण राज्यमंत्री कडु ने इस बाबत छानबीन कर सीधे आदेश जारी करने की निर्देश दिए थे I आदेश में आगे कहा गया है, जिन बच्चो ने फीस नहीं भरी है उनका भी ऑनलाइन लिंक रोका नहीं जाए अगर कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो प्रशासन की ओर से तत्काल उस स्कुल पर कार्यवाही की जाएगी।