Thanks for newsletter subscription
नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की संकल्पना से संतरा नगरी में पिछले वर्ष मीले जबरदस्त उत्साह से इस वर्ष भी आयोजन समिति की ओर से खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन शहर के हनुमान नगर स्थित ईश्वर देशमुख शारीरिक महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया है I जिसके उट्घाटन के लिए बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर एव जैकी श्राफ़ उपस्थित थे I इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, श्रीमती कांचन गडकरी, जिला परिषद् अध्यक्ष निशा सावरकर, आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक अनिल सोले, गिरीष गांधी, विधायक गिरीष व्यास, शहर की महापौर नंदा जिचकार एव महानगर पालिका के सभी पदाधिकारी पार्षद आदि उपस्थित थे I
महोत्सव उट्घाटन के पश्चात "यादो का चला करवा" इस हिंदी सदाबहार फ़िल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया I जिसके बाद १ दिसंबर को सुप्रसिद्ध गायक श्रीधर फड़के इनकी गायन प्रस्तुति होगी I ७ दिसंबर को भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित महानाट्य "तथागत" की प्रस्तुति की जाएगी I ८ दिसंबर को "राष्ट्रपुरुष अटल" इस महानाट्य का आयोजन किया गया है I ९ दिसंबर को सांसद, भाजपा के नेता और अभिनेता मनोज तिवारी इनका "उत्तर भारत की सुगंध" यह सांगीतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा I १० दिसंबर को अभिनेता मनोज जोशी का "चाणक्य" हिंदी नाटक किया जाएगा I १२ दिसंबर को अभिनेता मोहन जोशी और अभिनेत्री रोहिणी हट्टगड़ी का "नटसम्राट" इस नाटक का प्रस्तुति करण किया जाएगा I १४ दिसंबर को राकेश चौरसिया और कलाकार फ्यूजन सादर करेंगे, इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के कलाकार शिवमणि इनका ड्रम वादन और संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा I जिसके साथ ही महोत्सव में नाट्य, नृत्य, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजवानी शहरवासियों को मिलेगी I पिछले महोत्सव की तरह इस बार भी १६ दिसंबर को सांसद एव अभिनेत्री हेमा मालिनी का "दुर्गा" का नृत्य नाटिका का सादरीकरण किया जाएगा I अंतिम पड़ाव में १७ दिसंबर को "शिर्डी के साईबाबा" के जीवन पर आधारित महानाट्य किया जाएगा, जिसके बाद महोत्सव के समापन यानी १८ दिसंबर को "नाद अनाहद" का सांगीतिक आविष्कार का सादरीकरण किया जाएगा I साथ ही महोत्सव का समापन राज्य के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन के साथ किया जानेवाला है I
महोत्सव के आयोजन समिति में जयप्रकाश गुप्ता, राजेश बागड़ी, हाजी अब्दुल कादिर, रेणुका देशकर, आशीष वांदिले, पिंटू कायरकर ,संजय गुलकरी, बाल कुलकर्णी आदि शामिल है I
Comments are best way to understand usability of the content but at the same time it may be annoying and objectionable to somebody.
So we request to read below guidelines for posting comments so that we all can enjoy great surfing experience