महाराष्ट्र बंद की तैयारी के लिए प्रकाश आंबेडकर आज शहर में

January 20,2020

नागपुर : वंचित बहुजन आघाड़ी के संयोजक प्रकाश आंबेडकर आज शहर में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। बता दे आर्थिक व विविध मामलों को लेकर २४ जनवरी को वंचित बहुजन आघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद का एलान किया है, जिसके चलते बंद के दौरान प्रदर्शन किया जायेगा। आंदोलन की तैयारी के सिलसिले में आघाड़ी के इस बार उनका नेतृत्व कसौटी पर रहेगा। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विविध संगठनों से सहयोग का आव्हान किया गया है। राज्य सरकार की ओर से फरवरी के पहले सप्ताह में राज्य का बजट पेश किया जायेगा। बजट के पहले इस बंद प्रदर्शन को काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है। इससे पहले चुनाव सभाओं व अन्य प्रदर्शनों के माध्यम से आंबेडकर अपना प्रभाव दिखा चुके हैं। लेकिन बदली हुई राजनीतिक स्थिति में राज्य बंद में उनके नेतृत्व पर राजनीतिक जानकारों की नजर रहेगी। गौरतलब है कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी का प्रभाव चर्चा में रहा है। विधानसभा चुनाव में पूर्व विदर्भ की १२ से अधिक सीटों पर वंचित बहुजन आघाड़ी निर्णायक भूमिका में रही है। कहीं वह दूसरे स्थान पर रही तो कहीं तीसरे स्थान पर रही है। लेकिन बाद में स्थिति और भी बदली है। राज्य में ६ जिलों में हुए जिला परिषद चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी अधिक प्रभाव नहीं दिखा पायी है। आघाड़ी में शामिल रहे असदुद्दीन ओवेसी के एएमआईएएम ने भी वंचित बहुजन आघाड़ी का साथ छोड़ दिया है। ऐसे में वंचित आघाड़ी को अपनी ताकत दिखाने के लिए काफी प्रयास करना पड़ रहा है। आंबेडकर रविवार को वे मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर मुलाक़ात की हैं। मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात का विषय वे ही बता सकते हैं। हालांकि उनके समर्थक पदाधिकारी का कहना है कि उन्होंने केवल आर्थिक मामलों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। बताया जा रहा रहा है कि राज्य की आर्थिक स्थिति पर आंबेडकर आज नागपुर में पत्रकारों को जानकारी देनेवाले हैं।