वेस्ट से बेस्ट “स्क्रैप वर्कशॉप” : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का आयोजन

February 22,2020

नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर की ओर से शुक्रवार २० फरवरी से २८ फरवरी के दरम्यान “स्क्रैप वर्कशॉप” का आयोजन केंद्र परिसर में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ दीपक खिरवडकर इनके शुभहस्ते सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश वेस्ट से बेस्ट बनाना है। बेकार एवं खराब पड़ी हुई वस्तुओं से भी कितनी और किस-किस प्रकार की सुंदर वस्तुएँ बनाई जा सकती है इससे नागरिकों को अवगत करने के लिए एवं स्क्रैप को भी उपयोग में लाने के लिए स्क्रैप वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। पता हो वर्तमान में  हर कार्यालय में भारी संख्या में स्क्रैप निकलता है और उस कार्यालय द्वारा उससे फेक दिया जाता है। परंतु केंद्र द्वारा इस स्क्रैप से कलाकृतियों का निर्माण करने का संकल्प किया गया है। इसके लिए इस “स्क्रैप वर्कशॉप” का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में ललित कला विभाग, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसमें डॉ मुक्तादेवी मोहिते, डॉ सदानंद चौधरी, चित्रकार श्री मिलिंद लिंबेकर, प्रा मौक्तिक काटे, प्रा मनोज चोपड़े, प्रा शेखर तांडेकर इन मुख्य कलाकारों का समावेश है। साथ ही इनके सहयोगी कलाकारों में श्री कारण कावड़े, शुभम उमरेडकर, निलेश वरभे, अजय अवचार, विनोद कावे, जेराल फ्रांसिस, मंगेश मुरकुटे का समावेश है।