शहर में चारो तरफ बिजली बिल के खिलाफ जनता ने की आवाज बुलंद

June 29,2020

भाजपा ने 6 स्थानों पर किये जनआंदोलन सरकार के ख़िलाफ़ लगे नारे,
नागपुर:-बिजली के बिल का करंट नागरिको को इतना दिया गया है की इसके खिलाफ अब जनांदोलन सड़को पर किया जा रहा है!लाकडाउन के  3 महीने व्यपार,धंधे,काम चौपट थे !सामाजिक संस्थे तथा राजनीतिक पार्टिया राशन एवं भोजन के डिब्बे कम से के। 70-80 दिन निःशुल्क बाटकर सेवाएं कर रहे थे!केंद्र सरकार सैकड़ो जिनहित के कार्य कर रही थी!परन्तु राज्य सरकार ने अनाप शनाप बिजली बिल भेजे तो नागरिको में असन्तोष फैल गया!भारतियजनता पार्टी के अध्यक्ष प्रवीण दटके एव सभी विधायकों ने ऊर्जा मंत्री को उनके किये गये वादों का स्मरण करवाया गया!परंतु सरकार एव ऊर्जा मंत्री अलग अलग बयान देकर नागरिको को बहाने बाजी करने लगे!आखिरकार भाजपा ने दी गयी चेतव6 के मुताबिक सोमवार को शहर के चारो तरफ 6 स्थानों पर आंदोलन किये!अध्यक्ष प्रवीण दटके ने बताया की सरकार इस आंदोलन से जाग्रत नही हुई तो सब स्टेशनों पर बिलो की होली जलायी जाएगी! सभी स्थानों स्थानिय नेतृत्व के हस्ते सब स्टेशनों पर जनता को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया!इस आंदोलन में सहभागि हुए अनेक नागरिको ने बताया की उनकी पगार 8 से 10 हजार रु है लाकडाउन में 50 प्रतिशत पगार उन्हें मिली,अब बिजली का बिल 15 से 20 हजार रुपये आया है,परिवार चलाये की बिजली बिल भरे,उनके परिवार जबरदस्त तनाव में है!बिजली मंत्री खुद की कमी को केवल दुसरो पर थोपना चाहते है,,केंद्र की मोदी सरकार ने 3 महीने फ्री में दाल चावल  दिया!जबकि वर्तमान सरकार बेशर्मी से नारे लगा रही है की सरकार सावकार नही है!जबकि सरकार आम लोगो के हितो की होनी चाहिये!कोरोना जैसी बीमारी को सरकार की लापरवाही ने पूरे देश में नम्बर वन पर लाकर लोगो की जिंदगी खतरे में डाल दी सरकार ने!  ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत मुर्दाबाद के नारे से सम्पूर्ण आन्दोलन स्थल गूंज रहा था,नागरीको का रोष दिखायी दे रहा था!


मध्य मण्डल:-तुलसीबाग सब स्टेशन के पास  शहर अध्यक्ष आमदार प्रवीण दटके,आमदार विकास कुंभारे,मण्डल अध्यक्ष किशोर पलांदुरकर,बंडू राऊत,
दीपराज पारडीकर, सुभाष पारधि,वंदना यंगटवार,
अशफाक पटेल,दशरथ मस्के,श्रद्धा पाठक,
दक्षिण पश्चिम:-कांग्रेस नगर चौकपर महापौर संदीपजोशी के नेतृत्व में आंदोलन किया इस अवसर पर माजी महापौर नन्दा जिचकार
 मंडल अध्यक्ष किशोर वानखेड़े,पूर्वअध्यक्ष रमेश भण्डारी,सतीश सिरसवान,के अलावा अनेक नागरिक मौजूद थे!
पूर्व मण्डल:- छापरू चौक पर रास्ता जाम होगया था,आ.कृष्णा खोपड़े,खासदार डॉविकास महातमे, प्रमोद पेंड़के,उपमहापौर मनीषा कोठे
नगरसेवक बाल्या बोरकर,कांता रारोकर,धर्मपाल मेश्राम,बंटी कुकड़े,मनोज चापले,ईश्वर कावरे,सेतराम सेलोकर,राजकुमार सेलोकर,मनीषा धावड़े,चेतना टांक,संजय वाधवानी,हितेश जोशी,अशोक शनिवारे सुरेंद्र यादव नगरसेवक कार्यकर्ता मौजूद थे!

उत्तर मंडल:- ऑटोमेटिव चौक पर बिजली बिल के विरोध में प्रदर्शन महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता गिरीश व्यास, डॉ मिलिंद माने वीरेंद्र कुकरेजा संजय चौधरी नगरसेवक गोपी कुमरे सुषमा चौधरी निरंजना पार्टी भाग्यश्री कान तोड़े माझी महापौर कल्पना पांडे सुरेंद्र यादव, गणेश कानतोड़े,  चेतराम हरोडे,संजय तरारे निलेशटेकाडे,नगरसेविका दुर्गा राजू हतितेठेले,योगेश आमगे !
पश्चिम मण्डल:-आ.अनिल सोले,पूर्व मंत्री परिणयफुके,माजी आमदार सुधाकरराव देशमुख ,गिरीश  देशमुख, संदीप जाधव,सुनील मित्रा,सुनील   अग्रवाल,संजय बंगाले,भुषणशिंगने  कीर्तिदा अजमेरा,सुनील हीरनवार,प्रमोद कोरती,विनोद कन्हेरे,कीसन गांवडे,मुन्ना ठाकुर , घनशाम चौधरी,विनय दाणी,अनिरुद्ध पालकर,विक्रम ग्वालबंसी,श्री अमर बागडे, नगरसेविका प्रगतीताई पाटील, सौ शिल्पा धोटे, अर्चना पाठक,उज्वला शर्मा, सौ संगिता गिर्हे !इनके साथ सभी भाजपा पश्चिम नागपूर के सभी मंडल पदाधिकारी वार्ड अध्यक्ष एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ते उपस्थित थे.