शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 409 पर पहुंची : तीन डिस्चार्ज

May 22,2020

नागपूर : नागपुर शहर कोरोना के दो और रिपोर्ट पॉजिटव आने के साथ ही अब मरीजों की संख्या बढ़कर 409 पर पहुंच गई है। शुक्रवार (आज) को पाॅजिटिव आने वाले मरीजों में एक महिला और एक पुरुष है। शहर के वीएनआटी में क्वारेंटाइन गड्‌डीगोदाम के दोनों मरीजों के सैंपल की जांच एम्स में की गई है। इसके साथ ही मेयो से तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जिससे थोड़ी राहत है। डिस्चार्ज किए गए मरीज मोमिनपुरा के निवासी हैं।
कोरोना का हॉस्पॉट में शामिल सतरंजीपुरा और मोमिनपुरा के बाद गड्‌डीगोदाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को दो नए मरीजों के साथ ही यहां के मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो चुकी है। कल गुरुवार को पॉजिटिव आए 19 में से 7 मरीज गड्‌डीगोदाम के थे। बीते 16 मई को गड्‌डीगोदाम के खलासी लाइन के 65 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के मेडिकल में मृत्यु के बाद से लगातार कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं। उसके बाद मनपा ने इलाके से कुल 250 लोगों को क्वारंटाइन किया था, जिनमें से अब तक 19 लोगाें की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें कुछ लोग मृतक के परिजन भी शामिल हैं।