रॉबिंसन के निलंबन पर प्रधानमंत्री जॉनसन का हस्तक्षेप स्वागत योग्य नहीं : रामप्रकाश

June 08,2021

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश का कहना है कि तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के फैसले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का हस्तक्षेप स्वागत योग्य नहीं है।

रॉबिंसन को उनके 2012-13 में किए गए नस्लभेदी ट्विट्स को लेकर ईसीबी ने निलंबित कर दिया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री जॉनसन ने सांस्कृति एवं खेल सचिव ओलिवर डोवडेन के बयान का समर्थन किया था जिसमें उन्होंने ईसीबी से रॉबिंसन के निलंबन पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था।

बीबीसी ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के इस मामले में हस्तक्षेप के बारे में पूछे जाने पर रामपकाश ने कहा कि उनके ख्याल से यह स्वागत योग्य नहीं है।

रामप्रकाश ने इंग्लैंड के लिए 1991 से 2002 के बीच 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा वह 2014 से 2017 तक इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं।

रामप्रकाश ने कहा, "अगर मैं रॉबिंसन होता तो मैं नहीं चाहता कि जॉनसन इस मामले में हस्तक्षेप कर मेरा समर्थन करें। मैंने सुना है कि लोग रॉबिंसन के प्रति सहानुभूति रख रहे हैं। लेकिन मैंने उन लोगों के समर्थन में ज्यादा आवाजें नहीं सुनी जिन लोगों को लक्ष्य कर ये ट्वीट किए गए थे।"